Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Wednesday 24 September 2014

सुपरपावर


अब इसमें नहीं दो राय कोई
अंतरिक्ष में कौन है सुपरपावर
भारत का ही सिक्का चलने वाला है
हो जमीन आकाश या फिर सागर

तू भारत का निवासी है
नहीं दुनिया में है कोई तेरे बराबर
भुजाओं में तेरी है श्रम की फडक
सिने में है तेरे हिम्मत का सागर

अदभुत है तेरी सहनशीलता
बडा अनोखा है भाईचारा नागर
तू विश्वगुरु था आगे भी रहेगा
ज्ञान मांगेगा यहां फिर विश्व आकर

------- मिलाप सिंह भरमौरी

Monday 8 September 2014

Yadon ki khoosbu


तेरी यादों की खुशबू
दिल को मेरे महका जाती है

देखो किस्मत प्यार की वर्षा
बिन बादल भी बरसा जाती है

बेशक तेरी आस नहीं है
तू मेरे अब पास नहीं है

पर कभी कभी शाम को हिचकी
एहसास तेरा दिला जाती है

- - - - - - मिलाप सिंह भरमौरी

Sunday 7 September 2014

बायोमेट्रिक अटेंडेंस

बायोमेट्रिक अटेंडेंस
@@@@@@@@@

हिमाचल के टीचरों में
अजीब सा इक डर पल रहा है
क्योंकि
सरकारी स्कूलों में
अटेंडेंस के लिए
बायोमेट्रिक मशीन की खरीद पर
काम चल रहा है

सरकारी स्कूलों की
शिक्षा की गुणवत्ता में
अब सुधार होने वाला है
गरीबों के लिए सचमुच
इक बडा उपकार होने वाला है

जोर लगा कर रुकवाने में
जुट गए हैं सब टीचर संगठन
कहीं हो न जाए
इन मशीनों का उद्घाटन

कैसे कर पाएंगे फिर
घर का काम
साइड बिजनेस पर
लग जाएगा पूर्ण विराम

प्राईवेट स्कूलों की भी
इससे इनकम कम हो जाएगी
गरीब जनता को सरकारी में ही
अच्छी शिक्षा मिल जाएगी

डर क्यों रहे हैं टीचर
इन मशीनों से
क्या ड्यूटी पर आ ही
नहीं रहे थे वो इतने दिनों से

देश की बदहाली के लिए
हम कहते रहते हैं
इसकी और उसकी जिम्मेदारी है
शायद देश की लुटिया डुबाने में
हम सब की समान भागीदारी है

    ------ मिलाप सिंह भरमौरी