Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Saturday, 7 March 2020

करोना वायरस

सूरज देवता जी
---------------

बड़े बड़े देशों के
छुड़वा दिए हैं छक्के
जो बनते फिरते थे टेक्नोलोजी में पक्के

अब करोना वायरस ने
भारत को ललकारा है
पर तुम पर ही सूर्य देव जी
भरोसा हमारा है।

पूरी दुनिया में हम ही हैं
जो सुबह सुबह तुम को पानी चढ़ाते हैं
पूरी श्रद्धा के साथ
तुम्हारे आगे शीश झुकाते हैं।

हमें यकीन है
निराश नहीं करोगे हमको
तुम मई के महीने की तरह
मार्च में ही चमको।

दे दो तापमान 40० C का
फिर देखें क्या हाल होता है
इस वायरस का
मक्खियां मच्छर तक मर जाते हैं
आपके आशीर्वाद से
सूर्य देव जी भूलना मत विनती हमारी
तुम बढ़ा दो तापमान आज से।

......मिलाप सिंह भरमौरी

Saturday, 22 February 2020

पृष्ठभूमि



आकर्षित करता था
पर्वत का मलवा
राह के पास गिरा पड़ा
बड़ी बड़ी चट्टानों का
पर्वत के चरणों में 
शायद इसी वर्ष
बरसात में टूटा था
जो अनन्त काल से
खड़ा था उस उस पर्वत के साथ
जिसे कहते थे पर्वत
आज बन चुका मलवा चट्टानों का
शायद घिस घिस कर बह जाएगा
मिट्टी बनकर
इक दिन
राह पे चलते लोग अचानक
निकाल लेते हैं अपना मोबाईल
उस दृश्य को देखकर
और हो जाते हैं व्यस्त
वहां फोटो खींचवाने में
उस मलबे की पृष्टभूमि में
बिना पृष्ठभूमि को पहचाने।

.....मिलाप सिंह भरमौरी