Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Thursday, 12 August 2021

पहाड़

अब डर डर कर जीना सीख लो
अब आंसू पीना सीख लो
कब फट जाए वाटर बम
कब हो जाए आंखें बंद
कब दरक जाए पहाड़
कब खिसक जाएं सड़कें।

बस ख़बरें सुनो
भगवान को कोसो
और
फिर भूल जाओ सब
करो इंतज़ार 
फिर ऐसा होगा कब?

कुदरत को जब छेड़ोगे
ऐसे ही दृश्य देखोगे
कुदरत केस दर्ज नहीं करवाती
कुदरत थाने नहीं जाती
कुदरत सिर्फ
अपनी ताकत दिखाती है।

बहुत बांध लिए पानी की धारा
बहुत डूबोई वन सम्पदा पानी में
व्यवसाय तो चमका होगा इससे
लेकिन मानवता चली गई है हानि में

अब तो संभलो।

....मिलाप सिंह भरमौरी