Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Thursday, 20 June 2019

कुल्लू बस हादसा

सन्दर्भ : कुल्लू बस हादसा


--------------------------


कल्लू हो या चम्बा

है हर जगह 


एक ही पंगा


सड़कों की हालत है जर्जर


लग रहे हैं लाशों के ढेर 


सड़कों पर मर -मर।

दो दिन तो


हर कोई देता है सान्त्वना


मगर


फिर इंतजार करने लगते हैं


कब होगा नया बड़ा सड़क हादसा।

कब बनेंगी हिमाचल में


विश्व स्तर की सड़कें


कब बनेंगी वर्षों से प्रस्तावित


आवाजाही के लिए वो सुरंगें।


क्या इन नेताओं को


यह सड़कें नजर नहीं आती हैं


उनकी गाड़ियां भी तो यहीं से जाती हैं।

अब हिमाचल में


विकास का एजेंडा बदलना होगा


अब लोगों को


सड़कों और सुरंगों के मसले पर चलना होगा


अब लोगों को


सड़कों और सुरंगों के मसले पर चलना होगा।

बेशक

ऐसी घटनाओँ से 

हर किसी का दिल दुखता है

लेकिन बार बार होती हैं दुर्घटनाएं

अब तो 

सान्त्वना देना भी

औपचारिक सा लगता।

........ मिलाप सिंह भरमौरी।

Monday, 3 June 2019

मकड़ी ओर झाड़ू

कुछ तो कारण रहते थे

जो बुजुर्ग हमसे कहते थे


शाम ढल चुकी है


ईधर आ जा


वक्त ठीक नहीं है यह


तू झाड़ू न लगा।

देखा जाल मकड़ी का घर में


रात को तो


उठा लिया मैंने भी


हाथ में झाड़ू को


सोचा


अभी इसको साफ कर देता हूँ


उठा के मकड़ी को


बाहर फैंक देता हूँ।

फिर अचानक वो बात


याद आ गई


गलत है ये सचमुच


वो थे बिल्कुल सही


कहाँ जाएगी मकड़ी यह रात को


बनाने में जाला


उसने भी की है मेहनत तो।

सुबह निकालूँगा बाहर तो


बना लेगी ओर कहीं घर ये


सिर्फ मकड़ी की ही बात नहीं है


ओर भी कई परजीवी निकलते 


होंगे बाहर झाड़ू से।

........ मिलाप सिंह भरमौरी