अच्छे काम का श्रेय
हर कोई लेना चाहता है
मैंने किया मैंने किया
हर कोई कहता है
दो महीने पहले
बारिश कुछ अच्छी हुई
दिल्ली की हवा
पहले से कुछ स्वच्छ रही
कोहराम मचा दिया नेताओं ने
मेरे कारण मेरे कारण
प्रदूषण कम हुआ है
हवा स्वच्छ है मेरे कारण
मेरी नीतियां अच्छी है
तभी तो दिल्ली में
साफ हवा बहती है
हंसी आती थी खबरों को सुनकर
हवा की इस राजनीति पर
अरे भाइयों हवा तो
बारिश की वजह से साफ थी
इसमें राजनीति की क्या बात थी
अगर नीतियां अच्छी थी
तो आज प्रदूषण कहां से आया
स्रोत वही हैं प्रदूषण के
जो पहले हुआ करते थे
बस दो महीने पहले
जरा बादल ज्यादा बरसे थे
प्रदूषण कम करना है तो
कुछ गत्ते बनाने की सरकारी फैक्ट्रियां
पंजाब और हरियाणा में लगाओ
लाभ हानि मत देखो मुनाफा
मुफ्त में किसानों की
खेतों से पराली उठाओ
पर्सनल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाओ
पब्लिक यातायात को
ओर बेहतर बनाओ।
....... मिलाप सिंह भरमौरी
No comments:
Post a Comment