बारिश की बूंदे
करती हैं हिलोरें
मन की तरह
जैसे भाव उमड़ते हैं असंख्य
फैलाते हैं दायरा
दूर तक सोच का
एक के उपर एक
फिर दूसरा - ओर कितने ही
करते हैं संघर्ष
अपनी परिधि बचाने के लिए।
और
मन जूझता है
विचारों के इस मंथन में
देर तक
सही गलत सही गलत के द्वंद में
पानी को चाहिए
इंतज़ार करे
बारिश के रुक जाने तक
आंधी के रुक जाने तक
फिर पहले जैसी स्थिरता के लिए।
....मिलाप सिंह भरमौरी।
No comments:
Post a Comment