hindi kavita
a place for all original hindi kavita of milap singh bharmouri
Milap Singh Bharmouri
Saturday, 11 June 2022
हंगर इंडेक्स
Thursday, 12 August 2021
पहाड़
Saturday, 31 July 2021
स्थिरता
Saturday, 17 July 2021
badal
Saturday, 7 March 2020
करोना वायरस
Saturday, 22 February 2020
पृष्ठभूमि
Sunday, 27 October 2019
प्रदूषण की राजनीति
अच्छे काम का श्रेय
हर कोई लेना चाहता है
मैंने किया मैंने किया
हर कोई कहता है
दो महीने पहले
बारिश कुछ अच्छी हुई
दिल्ली की हवा
पहले से कुछ स्वच्छ रही
कोहराम मचा दिया नेताओं ने
मेरे कारण मेरे कारण
प्रदूषण कम हुआ है
हवा स्वच्छ है मेरे कारण
मेरी नीतियां अच्छी है
तभी तो दिल्ली में
साफ हवा बहती है
हंसी आती थी खबरों को सुनकर
हवा की इस राजनीति पर
अरे भाइयों हवा तो
बारिश की वजह से साफ थी
इसमें राजनीति की क्या बात थी
अगर नीतियां अच्छी थी
तो आज प्रदूषण कहां से आया
स्रोत वही हैं प्रदूषण के
जो पहले हुआ करते थे
बस दो महीने पहले
जरा बादल ज्यादा बरसे थे
प्रदूषण कम करना है तो
कुछ गत्ते बनाने की सरकारी फैक्ट्रियां
पंजाब और हरियाणा में लगाओ
लाभ हानि मत देखो मुनाफा
मुफ्त में किसानों की
खेतों से पराली उठाओ
पर्सनल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाओ
पब्लिक यातायात को
ओर बेहतर बनाओ।
....... मिलाप सिंह भरमौरी