Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Sunday, 7 September 2014

बायोमेट्रिक अटेंडेंस

बायोमेट्रिक अटेंडेंस
@@@@@@@@@

हिमाचल के टीचरों में
अजीब सा इक डर पल रहा है
क्योंकि
सरकारी स्कूलों में
अटेंडेंस के लिए
बायोमेट्रिक मशीन की खरीद पर
काम चल रहा है

सरकारी स्कूलों की
शिक्षा की गुणवत्ता में
अब सुधार होने वाला है
गरीबों के लिए सचमुच
इक बडा उपकार होने वाला है

जोर लगा कर रुकवाने में
जुट गए हैं सब टीचर संगठन
कहीं हो न जाए
इन मशीनों का उद्घाटन

कैसे कर पाएंगे फिर
घर का काम
साइड बिजनेस पर
लग जाएगा पूर्ण विराम

प्राईवेट स्कूलों की भी
इससे इनकम कम हो जाएगी
गरीब जनता को सरकारी में ही
अच्छी शिक्षा मिल जाएगी

डर क्यों रहे हैं टीचर
इन मशीनों से
क्या ड्यूटी पर आ ही
नहीं रहे थे वो इतने दिनों से

देश की बदहाली के लिए
हम कहते रहते हैं
इसकी और उसकी जिम्मेदारी है
शायद देश की लुटिया डुबाने में
हम सब की समान भागीदारी है

    ------ मिलाप सिंह भरमौरी

No comments:

Post a Comment