सडक के स्तर तक पहुंच रहा है
जगह- जगह पर पानी अब
कैसी दुर्दशा है कैसी हालत है
कैसे सुनाये चम्बा- भरमौर
मार्ग की कहानी हम
बस में बैठे ऐसा लगता है
जैसे बस चल रही है रावी के उपर
सारे सडक के डंगे पानी में डूबे है
मिटटी सारी- की- सारी नम है अंदर तक
भगवान करे न
कोई बादल फट जाये
सारे - का- सारा मार्ग
रेत - सा ढह जाये
बहुत दुर्गम क्षेत्र है यह
बहुत बर्बादी हो जाएगी फिर
यहाँ तक राहत पहुचाने में
बहुत देरी हो जाएगी फिर
स्थल मार्ग गया रावी में सब
पहाड़ी क्षेत्र है मौसम खराब होगा
नही पहुंच सकते है हेलिकोप्टर अभी
न्यूज़ चेनल पर सरकार का जबाव होगा
ऐसी नौबत आने से रोको
भाई ऐसी आफत आने से रोको
संकल्प करो आवाज उठाओ
बजोली होली प्रोजेक्ट को रोको
.................मिलाप सिंह भरमौरी
जगह- जगह पर पानी अब
कैसी दुर्दशा है कैसी हालत है
कैसे सुनाये चम्बा- भरमौर
मार्ग की कहानी हम
बस में बैठे ऐसा लगता है
जैसे बस चल रही है रावी के उपर
सारे सडक के डंगे पानी में डूबे है
मिटटी सारी- की- सारी नम है अंदर तक
भगवान करे न
कोई बादल फट जाये
सारे - का- सारा मार्ग
रेत - सा ढह जाये
बहुत दुर्गम क्षेत्र है यह
बहुत बर्बादी हो जाएगी फिर
यहाँ तक राहत पहुचाने में
बहुत देरी हो जाएगी फिर
स्थल मार्ग गया रावी में सब
पहाड़ी क्षेत्र है मौसम खराब होगा
नही पहुंच सकते है हेलिकोप्टर अभी
न्यूज़ चेनल पर सरकार का जबाव होगा
ऐसी नौबत आने से रोको
भाई ऐसी आफत आने से रोको
संकल्प करो आवाज उठाओ
बजोली होली प्रोजेक्ट को रोको
.................मिलाप सिंह भरमौरी
No comments:
Post a Comment