Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Sunday, 20 October 2013

भरमौर बचाओ

भरमौर बचाओ  
भरमौर बचाओ  
अगर धीरे से नही सुनते 
तो जोर- जोर से चिल्लाओ

शांत घाटी  में कर्कश 
नारा  गुंजाओ 
बजोली होली प्रोजेक्ट हटाओ

बहुत  हुआ खिलबाड़  
कुदरत से
अब और न होने  देंगे  हम
हंसती बस्ती घाटी  को
बद्रीनाथ न बनने देंगे हम

जगह- जगह पानी भर के
भू- संतुलन  बिगाड  रहे है
भूकम्प के डेंजरस जोन में
बेबकूफ  बिल्ली के गले में 
घंटी बांध रहे है 

इनका क्या जायेगा पर
यह तो प्रोजेक्ट बनाकर निकल जायेगे
फंस भी गया कोई
कुदरती कहर  में
हेलीकाप्टर मंगवाकर 
निकल जायेगे 

लोकल लोगो 
तुम तो जागो
तुम को तो यह सब सहना है
बादल  फटेगें,  स्लाइडिंग होगी
तुम को तो पानी में बहना है

लोकल ही क्यों 
यह धर्म- स्थल है
बिलकुल- बिलकुल बद्रीनाथ- सा
सुना होगा नाम आपने मणिमहेश  का

वो  इस घाटी  में ही है
लाखों भक्त आते है यहाँ पर
यह कोई निर्जन स्थान नही है
बंद करो प्रोजेक्ट बनाना 
क्या तुम को बद्रीनाथ में जो हुआ 
अब उसका जरा भी ध्यान नही है


.........मिलाप सिंह भरमौरी 


BHARMOUR BACHAO ABHIYAN
---------------------------------------

human life is precious
do not play with nature
save bharmour
stop bajoli holi project

No comments:

Post a Comment