Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Wednesday, 11 June 2014

Kullu hadsa

कुल्लू लापरवाही
@@@@@@@@

ट्रेन निकलती है
तो फाटक लगता है
रोड के चौराहे पर भी
एक बत्ती जलती है
पर इन आदमखोर
डैम की राह पर
सिर्फ लापरवाही बसती है

निगल गया देखो
देश के भविष्य को
नजरअंदाज कर रहे है
ये कब से खतरों को

आज का कार्पोरेशन
यह कैसा बिजनेस करता है
कम से कम में काम चलाओ
कोई मरता है तो मरता है

अरे बहुत खेले कुदरत से
अब कुछ तो वाज आओ
नंगी नदी किनारे कोई बाड लगाओ
या भर्ती करो लोगों को
या कोई सॉलिड सिग्नल सिस्टम लगाओ

----- मिलाप सिंह भरमौरी

( कुल्लू में व्यास नदी हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को भगवान शांति दें--बहुत ही दुखद घटना है यह )

No comments:

Post a Comment