Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Sunday, 23 March 2014

गऊ की कसम

Hindi shayari
###########

गऊ की झूठी कसम जो खाए!

वो सीधा इंसान नरक को जाए!!

दोजख, जन्नत झूठ नहीं  है!

हर मजहब में इसका वर्णन आए!!

~ milap singh bharmouri ~

Wednesday, 19 March 2014

प्राण - पखेरू

Hindi shayari
##########

यह प्राण पखेरू चुगना  चाहे

सुच्चे मोति उस सागर के!

जो चमक धमक, ताज तख्त

छोड चुका है निज मार्ग से!!

~ milap singh bharmouri ~

Thursday, 13 March 2014

Holi shayari

Holi shayari
#########

एक गाल पर
हरा रंग लगाता
दूजे को करता लाल!

चुनरी कुरती
भीगो देता सब
और उलझा देता बाल!!

मत मत
बस मत करती तुम
पर बस न करता मैं !

सोच
आज मैं तेरे साथ जो होता
क्या होता तेरा हाल!!

~ milap singh bharmouri ~

Holi mubarak

पाप की नदी

Hindi shayari
###########

अपनी पूँछ से गऊ माता!

पाप की नदिया पार कराए!!

अंत समय गऊ दान करे!

सीधा प्राणी स्वर्ग को जाए!!

~ milap singh bharmouri ~

बहारों में दिल

Hindi shayari
###########

चाहता क्या है यह
कुछ समझ नहीं आता!

बहारों में भी दिल
संवर नहीं पाता!!

आप कहते है
खुद को पहचानो 'मिलाप '!

मुझको मिट्टी के सिवा
कुछ नजर नहीं आता!!

~ milap singh bharmouri ~

लफ्ज हिन्दुस्तान

Hindi shayari
###########

सब धर्मो को इक बर्तन में जब!

इक दिव्य अलौकिक शक्ति ने मंथा होगा!!

विश्व स्वरूप तरल के तल पर फिर!

इक प्यारा -सा लफ्ज हिन्दुस्तान तरा होगा!!

~ milap singh bharmouri ~

कर्म के कारण

Hindi shayari
###########

कर्म के कारण जन्म हुआ है!

बस तू करता चल प्रयास ..!!

रुक जाना फिर अपयश होगा!

गर इक भी बाकि रही हो सांस!!

~ milap singh bharmouri ~

Wednesday, 12 March 2014

संयम

Hindi shayari
##########

संयम बनाए जीवन को!

और नशा कराए नाश ..!!

धरती को ही स्वर्ग बना दो!

अगर मिल न पाए आकाश ....!!

~ milap singh bharmouri ~

गऊ पूज्य है

Hindi shayari
###########

दिन सफल हो जाएगा!

अगर सुबह गाय को दर्शन होंगे!!

बिगडे काम बनेगें अगर!

रोज उसे आटे के पेडे अर्पण होगें!!

जीवन सफल हो जाएगा!

गर गऊ पूज्य है विचार हरपल होगें!!

~ milap singh bharmouri ~

हुस्न पर निखार

Hindi shayari
###########

तेरे हुस्न पर गजब का निखार आया है!

जैसे फिजा में मौसम -ए -बहार आया है!!

पहले मुस्कुराना और फिर शर्माना तेरा!

इस अदा पर तेरी मुझे ओर प्यार आया है!!

~milap singh bharmouri ~

Holi

होली
#####

छोड के आँख मिचोली

सीधी कर ले अपनी बोली

मार प्यार की पिचकारी

रंग दे कोरी उसकी चोली

तज लाज शर्म की सीमा

खेल खुल के आज तू होली

~ milap singh bharmouri ~

Tuesday, 11 March 2014

न रहगुजर

Hindi shayari
###########

न रहगुजर है न रहनुमा
जाने कहां चला हूँ मैं!

इतने गमों से भी टूट न पाया
न जाने किससे बना हूँ मैं!!

इक ओर है मेहरूमियां
इक ओर बरकते लाजबाव!

जिन्दगी है खाली -खाली
फिर भी गमो से भरा हूँ मैं!!

~ milap singh bharmouri ~

कब्र से सोना

Hindi shayari
###########

यह तो खुदा को पता होता है!

कि किसकी किस्मत में क्या होना निकले!!

मैं तो मिट्टी से बना हूँ ' मिलाप '!

उसकी कब्र से शायद सोना निकले .....!!

~ milap singh bharmouri ~

Friday, 7 March 2014

जीने के लिए

Hindi shayari
##########

क्या नहीं करता

इन्सान जीने के लिए!

फिर भी जीता है मगर

सिर्फ मरने के लिए!!

~ milap singh bharmouri ~

Thursday, 6 March 2014

शुभ -प्रभात

Hindi shayari
###########

तन में तन्दरुस्ती,

मन में स्फुर्ती!

घर में लक्षमी का हो आवास!!

हमारी ओर से,

सभी दोस्तो को!

तह -ए - दिल से शुभ -प्रभात!!

~ milap singh bharmouri ~

Wednesday, 5 March 2014

शराब की ओस

Hindi shayari
##########

जैसे गुलाब के फूल पर

शराब की ओस है ....!

देख के जमाल -ए -यार

दिल मेरा मदहोश है....!!

~ milap singh bharmouri ~

Tuesday, 4 March 2014

सुबह है आई

सूरज ने है अब ली अँगडाई!

देखो नभ पर लालिमा छाई!!

छोडो भी भाई कंबल, रजाई!

तुम बाहर देखो सुबह है आई!!

~milap singh bharmouri ~

तिडका हुआ सीशा

Hindi shayari
###########

तिडके हुए शीसे से बेहतर है
कि  टूटा हो!

चेहरा छोटा ही सही उसमे
पर पूरा हो!!

~ milap singh bharmouri ~

गरूर हो जाता है

Hindi shayari
###########

लाख सम्भल के रहे लेकिन!

फिर भी कसूर हो जाता है!!

यह दुनिया है यार दुनिया में!

सबको गरूर हो जाता है.....!!

~ milap singh bharmouri ~

Monday, 3 March 2014

कशमकश

Hindi shayari
##########

फिर उसी कशमकश
ने घेरा है!

फिर वही  आज
हाल मेरा है!

बेशक जमाना हुआ
तुमसे मिले हुए!

पर आज भी जहन में
ख्याल तेरा है!!!!!

~ milap singh bharmouri ~

Good - morning

सुबह लेकर आई है!

सूरज की नन्ही -सी किरण!!

सब जग से बोल रही है!

उठो जागो और गुड मोरनिन्ग!!

~ milap singh bharmouri ~

Sunday, 2 March 2014

दुनिया है साया

Hindi shayari
###########

दुनिया है फकत साया
उसके जमाल का!!

पाया है हुस्न उसने
या रव कमाल का!!

हम पीते है रोज उसकी
नजरो को देख कर!!

जुल्फें संवार रहे है वो
आईने को देख कर!!

~ milap singh bharmouri ~

नशे की लत


Hindi shayari
##########

बन -ठन के रोज निकलता था
जो बुलेट पर!

भीख मांगता मिलता है वो
अब फुटपाथों पर!!

बस नशे की लत ने उसकी
ऐसी हालत कर दी है!

वरना लकीरें तो नहीं थी ऐसी
उसके हाथों पर!!

~ milap singh bharmouri ~

Save trees

Save trees!
########

इस पूरे शहर पर
राज था मेरा
जो आज पार्क में
मुझे देखते हो!

जन्म, मरण हो
या कोई भी उत्सव
मेरे ही तने को
काटते हो!

मुझको भी दर्द होता है
भाई
मुझ में भी प्राण
बसते है!

तुम चाहे जिससे
प्यार करो पर
अब मेरी क्यों खाल
उधेडते हो!!

~ milap singh bharmouri ~

जुल्फे संवार रहे है

Hindi shayari
##########

जुल्फें संवार रहे है वो!
'मिलाप ' आईने को देख कर!!

सच उन -सा नहीं है कोई!
हम आए है जमाने को देखकर!!

~ milap singh bharmouri ~