Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Monday 13 May 2019

वोट का मैसेज

वोट का मैसेज


*************

किसी राज्य की सीमा

पार करते ही


आ जाता है मोबाइल पर मैसेज


इस राज्य में आपका स्वागत है

ऐ टी एम से रुपये


निकालते ही


मैसेज आ जाता है


इस बैंक के


ऐ टी एम को इस्तेमाल


करने के लिए धन्यवाद

यही प्रक्रिया होती है


बिजली का बिल भरते


नेटबैंकिंग करते


मॉल में या ई शोपिंग करते


ओर भी कई जगह पर


पर यह मैसेज वोट डालने


पर क्यों नहीं आता


अपना कीमती वोट


इस पोलिंग बूथ पर डालने


के लिये आपका धन्यवाद

यह क्यों नहीं हो सकता


सब संभव है


लगभग सभी का वोटर कार्ड


आधार से जुड़ा है


अगर इस तरह का मैसेज आ जाए तो


फर्जी वोट की समस्या भी सुलझ जाएगी


और कुछ नेताओं की


E V M पर शक करने की


कुछ हद तक बीमारी खत्म हो जाएगी।

....... मिलाप सिंह भरमौरी

No comments:

Post a Comment