गऊ -दुर्दशा
@@@@@@
आधुनिकता का दौर यह
आज हमारे धर्म पर
असर डाल रहा है।
समाज का इक बडा वर्ग
सिर्फ दूध के लिए ही
गाय पाल रहा है।
जब तक दूध देती है
पूरी सेवा होती है।
जब हो जाती है
बूडी या बांझ
कर देता है
उसे नजर अंदाज ।
छोड देता है उसको लावारिस
फिर बुरी होती है उसकी हालत
गौ को मां कहने वालो
आर्य सन्तानो, बुद्धिमानो ।
कुछ तो मां पर रहम करो
गऊ माता को संरक्षण दो
धर्म पर उपकार करो ।
~ milap singh bharmouri ~
ै
No comments:
Post a Comment