Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Monday 21 October 2013

bharmour bachao

गुमराह  किया है 
स्थानीय लोगों को
बजोली- होली प्रोजेक्ट के दलालों ने
चालीस साल तक नौकरी पक्की होगी
ऐसे सपने भरे है उनके ख्यालों में

दो हजार सत्तरा  तक तो इसकी
कंसट्रकशन पूरी हो जाएगी
इसके साथ ही आपकी भी
 बंद मजदूरी हो जाएगी

उसके बाद  तो केवल
 कम्पनी पैसा कमायेगी 
और हमारे उपर रात- दिन 
कुदरती प्रकोप की चिंता मंडराएगी  

यह सच है कोई झूठ नही है
भूकम्प के लिए यह कोई
 सेफ जोन नही है
वैज्ञानिक तथ्य पर आधारित है यह बातें
ये कोई हजार टन  के सोने वाले 
सपने- सी बात  नही है

सपना देखा खुदवाई करवा दी
 पैसे के लालचियों ने
और यहाँ कोई असर नही है 
विज्ञानं की चेतावनिओं  से

जगह- जगह के बनावटी जलाशयों से
हवा में जो वाष्प बन के उड़ेंगे 
वही  तो इस घटी के उपर 
वाटर- बम्ब बनके गिरेंगे

जल- थल, जल- थल, प्रलय- प्रलय 
हर और बजेगा रूद्र नाद
हर तरफ फैलेगी विभिश्त  खबरें 
फिर याद आएगा एक बार केदारनाथ

भाई अभी भी वक्त अभी भी सोचो
संकल्प से उठो इस प्रोजेक्ट को रोको
नही तो फिर भविष्य अंधकार मय  है
कर  के तैयारी  कई प्रकोप खड़े है


...............मिलाप सिंह भरमौरी 


BHARMOUR BACHAO ABHIYAN
---------------------------------------

SAVE BAHRMOUR
STOP BAJOLI -HOLI PROJECT
THESE PROJECTS ARE  DANGEROUS FOR HILLY ENVIRONMENT

No comments:

Post a Comment