Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Thursday 24 October 2013

soldha kangra land sliding

पिछले कल  सोलधा  में
लैंड स्लाइडिंग से 
दस मकान पल में 
जमीन में बिखर गये है
भूकम्प प्रभावित डेंजरस जोन है यह
बहुत  पहले से 
हमारे विज्ञान  कह  रहे है

पर मानता कौन है 
कोई भी नही
लिखा रह जाता है 
बस  किताबों में कहीं  

मत करो खिलबाड़
पर्यावरण से तुम
पर्यावरण  विरोधी 
गतिविधियाँ छोड़ दो
मत बनाओ पहाड़ों  में हाइड्रो प्रोजेक्ट 
लोगों को मौत के कुंए में धकेलना छोड़ दो 

सोलधा  तो शिवालिक श्रेणी में है 
यहाँ राहत   सामग्री 
पहुँच सकती है 
भरमौर तो उच्च हिमालय में है 
यहाँ छोटी सी भी गलती लोगों  को
एक विकट समस्या में उलझा सकती है

बहुत  दुर्गम इलाका है यह
बहुत  भंगुर है इसकी भू संरचना 
तहस  नहस हो जाएगा  सब कुछ 
छोड़ अभी भी प्रकृति से खेलना 


................मिलाप सिंह भरमौरी 

भगवान  सोलधा  लैंड स्लाइडिंग  से प्रभावित लोगों के दुःख को कम करने मर उनकी सहायता करे 


1 comment: