Milap Singh Bharmouri

Milap Singh Bharmouri

Wednesday 9 October 2013

पहाड़ों पर कब्जा कर रहे है

पहाड़ों पर कब्जा कर  रहे है
कर  रहे है पूंजीपति 
ऐश  परस्ती में गिफ्ट कर  रही
सरकार देश की सम्पत्ति 

हर जगह
 निजीकरण दिखाई दे रहा है
विकास के नाम की कोई झूठी 
सफाई दे रहा है

सडकों के निर्माण में
 ठेकेदारी बढ़ रही है
अब हाइड्रो प्रोजेक्ट भी 
प्राइवेट कम्पनिया निर्माण  कर  रही है
क्यों न हो ?
सरकार के मन्दिर में
अच्छी रकम भेंट चढ़ रही है

यह पूंजीपति 
जमकर लोगों का शोषण कर  रहे है
फेक्ट्री एक्ट ,लेवर एक्ट 
सबका उलंघन कर  रहे है

मजदूरों के बच्चे सडक किनारे 
कोलतार के ड्रमों से 
कुछ करते हुए मिलते है
बाल  मजदूरी अपराध है यहाँ
कुछ पढ़े -लिखे  लोग  कहते  है 

स्कुल , शिक्षा , सुपोषण 
उनके लिए सरकारी फाइलों में लिखा जाता है
हर कानून हर एक्ट यहाँ पर 
पहले पूंजीपतियो के चरणों में रखा जाता है



.............मिलाप सिंह भरमौरी 

No comments:

Post a Comment